टीएनपी डेस्क(TNP DESK):नौकरी करना सभी का एक सपना होता है सभी चाहते हैं कि पढाई लिखाई पूरी करने के बाद अपने पैरों पर खड़े हो सकें और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें चाहे वह एक लड़का हो य लड़की लेकिन कॉर्पोरेट जगत में नौकरी करने के बाद सभी की हालत खस्ता हो जाती है क्योंकि यहां की तनावपूर्ण work culture से लोग परेशान हो जाते है.फिर उनके पास नौकरी छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता है. एक ऐसा ही इस्तीफा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जो काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है.चलिए जान लेते है आखिर इस्तीफा की खबर इतनी वायरल क्यों हो रही है.

साधरण नहीं था यह इस्तिफा

दरअसल कॉर्पोरेट जगत में काम करने वाला एक कर्मचारी अपने बॉस से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि उसने नौकरी छोड़ना ही सबसे अच्छा समझा.लेकिन नौकरी का इस्तिफा साधारण नहीं था वह एक ऐसा इस्तिफा था जिसने केवल दो-तीन शब्द ही थे लेकिन यह दो-तीन शब्द ही समुंदर से बड़े थे.जिनको पढ़कर कोई भी कॉर्पोरेट जगत का कर्मचारी कर्मचारी का दुख समझ सकता था कि आखिर उसने क्यों इस नौकरी से इस्तीफा दिया.

पढ़े पूरा माजरा क्या है

दअरसल यह पूरा इस्तीफा किसी आधिकारिक ईमेल आईडी पर नहीं किया गया है बल्की यह एक वायरल व्हाट्सएप चैट है.जिसमे कुछ एक दो लाइन की चैट है जो पूरी कहानी और कर्मचारी के दुख को बया करती है.जिसमे एक मैनेजर अपने कर्मचारी से माफी मांग रहा है, पिछले दिन की घटना पर पछतावा जाहिर कर रहा है और बात करने की गुहार लगा रहा है. लेकिन कर्मचारी ने साफ मना कर दिया.

आत्मसम्मान और आत्मा शांति है पहली प्राथमिकता

ये वायरल व्हाट्सएप चैट दिखाती है कि आजकल की युवा पीढ़ी भले ही अच्छा पैकेज और सैलरी चाहती है लेकिन उसके आत्मसम्मान और आत्म शांति से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है.वायरल व्हाट्सएप चैट में देखेंगे कि कर्मचारी का मैनेजर, वीडियो कॉल करता है, लेकिन एम्प्लॉय इग्नोर करता है फिर उसके बाद, वह, मैसेज करता है, कहां हो भाई ! काफी समय के बाद कर्मचारी अपने मैनेजर को रिप्लाई करता है और कहता है कि उसका हो गया अब वहां नौकरी नहीं करना चाहता है.

 माथा पिटते रह गया मैनेजर

कर्मचारी की बात सुनकर मैनेजर के होश उड़ जाते है अब वह डैमेज कंट्रोल की कोशिश करता है और कहता है कि क्या हम दोनों बात कर सकते है.तभी कर्मचारी कुछ ऐसा शब्द का इस्तमाल करता है जो पूरी बाजी ही पलट देता है. कर्मचारी लिखता है कि नहीं मैं कोई बात नहीं करना चाहता.कर्मचारियों की यह दो जो शब्द है वह, बता रहे है कि कर्मचारी के साथ पहले भी कई बार ऐसी हरकत की गई होगी जिससे परेशान होकर उसने आज इस्तिफा दे दिया.

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है ये पोस्ट

कर्मचारी के तीन शब्दों के जवाब (I’m done Sir) ने भारत की पुराने, कोलोनियल काल के वर्क कल्चर को जोरदार झटका दिया है, जहां कर्मचारियों से बिना सवाल किए सब कुछ सहने की उम्मीद की जाती थी.ट्विटर एक्स पर इस पोस्ट को अब तक लगभग 30 लाख लोगों ने देखा है वही इसको 11000 लोगों को लोगों ने लाइक भी किया है.