बेतिया(BETTAIH):बेतिया में जन सुराज के प्रशांत किशोर आज भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिवसीय मौन अनशन पर बैठ गए.गांधी की ऐतिहासिक कर्मभूमि पर किया गया यह मौन अनशन चुनावी हार के बाद आत्ममंथन का संकेत माना जा रहा है. बिना भाषण और बयान के पीके सुबह से पूर्ण मौन में है, जबकि आश्रम परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है और अंदर प्रवेश रोक दिया गया है. उनके इस शांत कदम को राजनीतिक गलियारों में आने वाले दिनों की बड़ी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

चुनावी हार के बाद आत्ममंथन का बड़ा संकेत

 वही जन सुराज के स्टार प्रचारक रितेश पांडे ने बिहार सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए बताया है कि 10हजार में वोट खरीदा गया है बिहार सरकार जो वादे किए है 6 महीने के अंदर 2लाख देने का उसको दिलाने का कार्य किया जाएगा यहां से एक बार फिर ऊर्जा के साथ हम लोग फिर से शुरुआत करेंगे.