टीएनपी डेस्क (TNP DESK): लंबे समय से वेतनमान की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया है. साथ ही अपनी मांगो को लेकर सीएम आवास की ओर बढ़ने लगे. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री आवास के पास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू है. जिसके तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. लेकिन आक्रोशित साहयक शिक्षकों ने बैरिकेडिंग तोड़कर सीएम आवास के तहफ कूंच किया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन सहायक शिक्षक नहीं माने, अंतत स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा साथ ही आशू गैस के गोले छोड़ने पड़े
आपको बता दें कि पारा शिक्षक अपनी मांगो को लेकर लंबे समय से अपने वेतनमान की मांग कर रहे है. पारा शिक्षकों की मांग है कि उन्हें नियमित शिक्षकों के समान वेतन और सुविधा दी जाए. साथ ही सभी पारा शिक्षकों का कहना है कि कम वेतन मिलने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. उनका आरोपी है कि सरकार उनकी मांगो को हर बार अनदेखा कर रही है. जिस वजह से आज सभी पारा शिक्षक सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे है.
फिलहाल सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस अधिकारी पारा शिक्षकों को रोकने का प्रयास कर रहे है. साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी प्रकार की हंगामें की आशंका को देखते हुए वाटर कैनन, वज्र वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगाया गया है. वहीं प्रदर्शन स्थल पर शिक्षकों का भाषण जारी है. वे सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगो को पूरा करने की बात कह रहे है.

Recent Comments