पटना(PATNA): आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव फिलहाल पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. लेकिन आज उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. लालू यादव की तबीयत को लेकर पारस अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव की तबीयत पहले से बेहतर है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. लालू प्रसाद यादव का क्रिएटिनिन लेवल और शुगर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. दिल्ली ले जाने की बात पर डॉक्टर ने कहा कि यह परिवार का फैसला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर ली जानकारी
वहीं आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी लालू यादव से मिलने पारस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर से बातचीत हुई. उनका कहना है कि लालू यादव अभी स्टेबल है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सांसद सुशील कुमार मोदी और सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने उनके सेहत को लेकर चिंता जताई है. उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कमाना की है.
Recent Comments