गया जी (GAYAJI) : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम 2025 के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 सितंबर, शनिवार को गया आ रही हैं. राष्ट्रपति यहां आकर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान और तर्पण का पारंपरिक कर्मकांड करेंगी.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गया जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की विशेष तैयारियां की हैं. विभिन्न मार्गों पर वाहन परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. राष्ट्रपति के काफिले के लिए रूट चार्ट और ट्रैफिक प्लान पहले से तय कर लिया गया है.
राष्ट्रपति का काफिला गया एयरपोर्ट से निकलकर डोभी–गया मुख्य मार्ग, पांच नंबर गेट बायपास, घुघरी ताड़ बायपास, नारायणी पुल और बंगाली आश्रम होते हुए विष्णुपद मंदिर तक जाएगा. वापसी के लिए भी यही मार्ग तय किया गया है.
इन मार्गों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध :
दोमुहान से सिकड़िया मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
पांच नंबर गेट से सिटी पब्लिक स्कूल तक आवागमन बंद रहेगा
चांद चौरा चौराहा, बंगाली आश्रम से घुघरी ताड़ बायपास तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध रहेगा.
वैकल्पिक मार्ग तय :
आम लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किए हैं.
बोधगया से फोरलेन → गया–पटना मार्ग → गुलरिया चेक मोड़ → चाकंद रेलवे गुमटी → कंडी नवादा बायपास → कुकड़ा मोड़ → मेहता पेट्रोल पंप → सिटी पब्लिक स्कूल → गंतव्य स्थल.
सिटी पब्लिक स्कूल से मेहता पेट्रोल पंप → कोकाड़ा मोड़ → कंडी नवादा → चाकंद रेलवे गुमटी → फोरलेन → गंतव्य स्थल.
चांद चौरा चौराहा, राजेंद्र आश्रम, दिग्घी तालाब, डीएम गोलंबर से भी वैकल्पिक रास्ते उपलब्ध रहेंगे.
जगह-जगह पुलिस तैनात
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सिटी पब्लिक स्कूल, भूसंडा मोड़, मानपुर सीताकुंड, मानपुर पुल, हनुमान मंदिर, घुघरी ताड़, केेंदुई रोड, गोदावरी रोड, महावीर कॉलेज, एयरपोर्ट मोड़, बंगाली आश्रम मोड़, दोमुहान और धनवा मोड़ सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती और ब्रैकेटिंग की गई है. गया जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित रूट और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें.
Recent Comments