टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यदि अब तक आप लोगों ने राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब इसकी तिथि 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. आपको बतायें कि पहले इसे 30 अप्रैल तक रखा गया था, लेकिन सभी लोगों का केवाईसी नहीं हो पाया था, जिसकी वजह से इसकी तिथि को बढ़ा दिया गया है, यानि अब आपके पास 2 महीने का समय है, जिसमें आपको जल्दी अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी करा लेना चाहिए, वरना राशन कार्ड से आपका नाम कट सकता है.
सरकार की ओर से लोगों को और दो महीने का समय दिया गया है
वहीं राशन कार्ड ई केवाईसी की तारीख बढ़ाने की वजह से लोगों में उम्मीद जगी है,क्योंकि झारखंड के कई ऐसे गांव है जहां नेटवर्क ठीक नहीं पकड़ता है, जिससे मशीन का लिंक फेल हो जाता है, और इसमे काफी समय लग जाता है.जिसको देखते हुए सरकार की ओर से इसकी तिथि को और 2 महीने बढ़ा दिया गया है, यदि आपने भी ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो अब अब आराम से इसे करवा सकते है.
सातवें बार बढ़ाई गई है ई-केवाईसी की तिथि
आपको बताये कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अनुसार 30 अप्रैल 2025 तक राशन कार्ड धारकों को अपना ई केवाईसी कराना अनिवार्य था, लेकिन बहुत से लोगों का नेटवर्क की वजह से ई-केवाईसी नहीं हो पाया, जिसको देखते हुए सरकार ने इसमे दो महीने का और अतिरिक्त समय लोगों को दिया है.अब तक सरकार की ओर से राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए निर्धारित समय सीमा 6 बबार बढ़ायी गयी है,लेकिन फिर सातवें बार इसे बढ़ा दिया गया है. झारखंड में सर्वजन वितरण उपभोक्ता मामले में विभाग में सभी 24 जिलों को पत्र के जारी कर निर्देश दिया है कि राशन कार्ड ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 जून तक है.यदि आप अब तक कंफ्यूज हैं कि अपने राशन का ई-केवाईसी कैसे करें तो फिर आप अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकान के पास जाएं और अपना ई केवाईसी करवा लें.
जानें घर बैठे कैसे कर सकते है KYC
चलिए जान लेते हैं अब आप घर बैठे कैसे अपना राशन कार्ड कैसे ई-केवाईसी करवा सकते है, तो घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से मेरा ई केवाईसी ऐप डाउनलोड करें, फिर इसके बाद राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालें, फिर मोबाइल नंबर डालें, इसके बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगा, उसको भरें, और पूछी गई सारी जानकारी डालें और सबमिट करें.
ये है ई-केवाईसी का पूरा प्रोसेस
आपको बताये कि सबसे पहले अपना KYC और आधार Face RD App डालनलोड करना है, फिर इसके बाद ऐप खोलकर लोकेशन डालना है,फिर आपरा आधार नंबर, Captcha और फोन पर मिला OTP भरना है,इतना करते ही सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी, फिर आपको e-KYC चुनना है, जिसक बाद कैमरा ऑन हो जाएगा, आपको फोटो क्लिक करना है और सबमिट कर देना है.जिससे आपका e-KYC पूरा हो जाएगा.
Recent Comments