टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 का आयोजन आज रविवार 4 मई 2025 को देशभर के 550 शहरों में करीब 5000 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ किया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी एमबीबीएस, बीडीएस समेत मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे.

रांची में 22 केंद्रों पर होगी नीट यूजी 2025 की परीक्षा

नीट यूजी 2025 की परीक्षा के लिए राजधानी रांची में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन और एनटीए की ओर से परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू है और पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

परीक्षा का समय

परीक्षा अवधि: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

केंद्र में प्रवेश: सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक

परीक्षा केंद्र पर इन चीजों पर प्रतिबंध

पेन, पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल, घड़ी, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, पेजर), स्टेशनरी, किताबें, नोट्स, लॉग टेबल, बैग, बेल्ट, टोपी, ज्वेलरी, धातु की वस्तुएं, खाद्य पदार्थ परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सकते.

परीक्षा केंद्र पर ले जा सकते हैं ये चीजें

पारदर्शी पानी की बोतल, एडमिट कार्ड (पासपोर्ट साइज फोटो चिपका हुआ), पोस्टकार्ड साइज फोटो, अधिकृत पहचान पत्र (आधार/पैन/पासपोर्ट आदि).

ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी

पुरुष अभ्यर्थियों को हल्के रंग की हाफ स्लीव शर्ट या टी-शर्ट, भारी बटन, जेब, कढ़ाई, जिपर आदि पहनने से बचना चाहिए. जींस, कुर्ता-पायजामा नहीं, बल्कि ट्राउजर या पैंट पहनें. साथ ही, मोटे तलवे वाले सैंडल या चप्पल या जूते या फुटवियर पहनें. महिला अभ्यर्थियों को हल्के रंग की हाफ स्लीव टॉप या कुर्ती पहननी चाहिए. सलवार या ट्राउजर पहनें. कढ़ाई, जिपर, फ्रिल्स, लेयर्स, भारी डिजाइन वाले कपड़े पहनने से बचें. साथ ही सजावटी सामान, गहने, बेल्ट, स्कार्फ आदि से भी बचें.

आपको बता दें कि बिहार समेत झारखंड जैसे राज्यों से राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या सीमित है. उदाहरण के लिए, झारखंड के 6 सरकारी कॉलेजों में कुल 563 एमबीबीएस सीटें हैं.

इस बार बड़ा बदलाव-जानिए नया परीक्षा पैटर्न

नीट यूजी परीक्षा 2025 में छात्रों से MCQ पैटर्न के कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नपत्र हल करने के लिए 3 घंटे यानी 180 मिनट का समय दिया जाएगा. छात्रों को हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे. ध्यान रहे कि इस पेपर में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है, इसलिए छात्रों को अनुमान लगाने से बचना चाहिए. गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटा जाएगा.