जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में बीते शनिवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया. जहां मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से उसके अंदर कई मरिज दब गए.जहां दो मरीजों को सकुशल निकला गया, वहीं दो मरीज का शव मिला,वहीं अन्य मरीजों को भी देर रात रेस्क्यू कर निकाला गया. घटनास्थल पर जिले के उपायुक्त और एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद, वहीं अंत मे एक और मरीज का शव निकाला गया, कुल तीन लोगों की मलवे मे दबने से मौत हो गई थी.

हादसे में अब तक जा चुकी है तीन लोगों की जान

वहीं इस हादसे के बाद पूरे अस्पताल कैंपस में अफरा-तफरी मच गई.वहीं जैसे ही इसकी सूचना विधायक सरयू राय और विधायक पूर्णिमा दास साहू को लगी, दोनों अस्पताल पहुंचे, और मौके का जायजा लिया, इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन के साथ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी पर जमकर हमला बोला.वहीं जब मामले ने राजनीति तूल पकड़ा तो रात 11:30 बजे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जमशेदपुर के एमजीएम पहुंचे.

मृतक के परिजनों को 5-5 लाख, तो घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने का ऐलान

जहां एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को फटकार लगाई. मंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, और  मृतक के परिवार को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार देने का किया ऐलान किया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे.जांच के उपरांत जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी की जाएगी.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा