पटना(PATNA): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शिरकत करने मंगलवार को पटना पहुंचे थे. ऐसे में उनके बिहार आगमन पर अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं अब आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने एक अजीबोगरीब बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा आए. बिहार के लोग आशा भरी नजरों से उन्हें देख देख रहे थे कि प्रधानमंत्री आये हैं तो बिहार को कोई बड़ी सौगात मिलेगी. लेकिन प्रधानमंत्री तो टूरिस्ट बनकर आये थे. उन्होंने कहा है कि टूरिस्ट भी आते हैं तो कुछ देकर जाते हैं और हमारे प्रधानमंत्री सिर्फ टूरिस्ट बनकर आए और बिहार से लौट गए.
यह भी पढ़ें:
जब अपने 4 मिनट के भाषण में लगभग 5 बार अटके तेजस्वी यादव, आप भी देखिए वीडियो
उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री को बिहार की धरती पर कदम रखते ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देना चाहिए था. परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया. पीएम ना ही बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ बोल पाए ना ही विशेष राज्य के दर्जा पर अपनी बात रखी. भाई बिरेंद्र ने आगे कहा कि जिस तरह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रयास से बिहार में जातिगत जनगणना शुरू होने जा रही है उसी तरह पूरे देश में जातिगत जनगणना हो और इसकी घोषणा प्रधानमंत्री को बिहार की धरती से करनी चाहिए थी.
Recent Comments