पटना(PATNA): राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और समाजसेवी रोहिणी आचार्य ने सोमवार को एक जोरदार बयान जारी करते हुए उन सभी पर तीखा प्रहार किया जो उनके खिलाफ झूठी बातें और अपमानजनक अफवाहें फैला रहे है. रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि कोई अगर यह साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए कभी कोई मांग किसी के पास रखी और अपने आदरणीय पिता को मेरी ओर से किडनी दिया जाना झूठ है, तो मैं राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी.
देश की हर माँ-बहन-बेटी से माफी मांगें
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग निराधार आरोप और दुष्प्रचार कर रहे हैं, यदि वे अपने आरोप साबित नहीं कर पाए तो उनमें साहस होना चाहिए कि वे सबके सामने आकर न केवल उनसे बल्कि देश की हर माँ-बहन-बेटी से माफी मांगें.उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि भविष्य में वे कभी भी किसी माँ-बहन-बेटी के बारे में झूठी और अपमानजनक बातें नहीं कहेंगे और न ही फैलाएंगे,” रोहिणी ने साफ शब्दों में कहा.
रोहिणी आचार्य के इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज
राजनीतिक गलियारों में रोहिणी आचार्य के इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. माना जा रहा है कि यह बयान उन्होंने हाल ही में फैले कुछ अफवाहों और विरोधियों की टिप्पणी के जवाब में दिया है.
Recent Comments