टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार का महापर्व छठ को महज़ अब कुछ दिन ही बाकी रह गए है ऐसे में सभी तरफ छठ महापर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. वही अगर छठ के गीतों की बात की जाए तो इसके गीत इतने मनभावन होते है कि सीधे आपके दिल में बस जाते है. इस गीत को सुनकर जो सुकून आपको मिलता है वह शायद ही किसी और चीज़ में मिलता हो.दअरसल सोशल मीडिया पर स्कूल की बच्चियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे वह छठ के पारंपरिक गीत को बड़े प्यार से गाते हुए नजर आ रही है.

वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया

वायरल वीडियो में कोई ताम-झाम आपको दिखाई नहीं देगा, आप देखेंगे कि बहुत ही सरलता और साधारण तरीके से स्कूल की बच्चियां स्कूल की यूनिफ़ॉम पहनी है और उनके हाथ में माइक है.बड़े ही प्यार से वे छठ के पारंपरिक गीत को गा रही है. जिसने लोगों का दिल छू लिया. 

वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है

बॉलीवुड की गायक पलक और भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह के पारंपरिक गीत शीतली बयरिया शीतल दूजे पनिया....काफी सुरीली आवाज में गति हुई नजर आ रही है वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इस गीत में वही भाव दिख रहा है जो एक बिहारी को छठ को लेकर होता है.वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.आपको बता दे की इस विडियो को Instagram पर avinash_robert_saxophonist नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसको अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट कर रहे है.वही वीडियो की सादगी और सरलता के साथ सुरीले आवाज को लेकर लोगों के कमेंट की बारिश हो गई है.

कमेंट की बारिश

एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इन बच्चियों ने तो दिल जीत लिया, इतनी प्यारी आवाजें और इतना भक्ति भाव आज के बच्चों में कम ही देखने को मिलता है. तो किसी ने कहा, ‘यही है असली भारत, जहां परंपराएं नई पीढ़ी के साथ आगे बढ़ती है’. वहीं, कई यूजर्स ने इसे ‘पवित्रता और संस्कृति का संगम’ बताया है.