सहरसा(SAHARSA): बिहार के सहरसा जिले के पतरघट वार्ड 7 निवासी बेचन साह की पुलिस की मारपीट से मौत होने का मामला सामने आया है. मौत की सूचना पर परिजनों ने थाना पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया. थाना पर परिजनों की भीड़ जुटते पुलिस ने मृतक को पीएचसी पतरघट भेजा.मृतक का पुत्र सुनील साह ने बताया कि उनका बड़ा भाई सुशील साह लगभग पांच वर्ष से बाहर है.घर पर बड़े भाई की पत्नी से जलावन रखने के लिए उनके पिता बेचन साह का कहासुनी हुई. जिस पर बड़ी बहु ने 112 पुलिस को बुलाया. 112 की टीम पहुंचकर बगैर कुछ जानकारी लिया उनके पिता बेचन साह को मारपीट किया.

पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की हुई मौत

स्थिति बिगड़ते देख 112 पुलिस निकल गया.इसी बीच बेचन साह का मौत हो गया.अधेड़ बेचन साह के मरते ही परिजन शव के साथ थाना पर पहुंचे. लोगों की भीड़ जुटने लगी स्थिति का भयावहता देख थाना से माहौल को शांत कर पीएचसी पतरघट भेजा गया.मौत की सूचना पर पुलिस निरीक्षक श्रीराम सिंह, पतरघट, सौर बाजार, पस्तपार पुलिस सहित एसएफएल की पहुंची है.

पढ़ें मामले पर सदर एसडीपीओ ने क्या कहा

वहीं एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पतरघट थाना अध्य्क्ष को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.घटना के संबंध में पता चला की कल देर शाम डायल 112 नंबर पर पुलिस को फोन आया कि एक महिला को पकड़कर उसके साथ मारपीट कर रहा है .112 की पुलिस की टीम वहां पहुंची और महिला को थानां ले आयी.परिजन का आरोप है की 112 न कि पुलिस की टीम के द्वारा उस बुजुर्ग की पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हुई है.पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है सदर अस्पताल.