टीएनपी डेस्क: आपने 3 इडियट्स का वो डायलॉग तो सुना ही होगा कि ‘हम एग्जाम में फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन अगर दोस्त पास हो जाए तो ज्यादा दुख होता है.’ ये बात सिर्फ फिल्म तक ही नहीं सीमित है बल्कि असल जिंदगी में भी यही देखने को मिलता है. सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि अब तो इस बात को एक बच्चा भी प्रूफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी एक्टिव रहते हैं. ये बच्चे न सिर्फ एक्टिव रहते हैं बल्कि तरह-तरह के वीडियो भी बनाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने प्यारे होते हैं की उसे देखते ही आप प्यार बरसा दें. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं कि उसे देखते ही आप हंसते-हंसते पागल हो जाए. ऐसा ही एक मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा एग्जाम में फेल होने जाने पर अपना दुख बयां कर रहा है.
आपको बताऊं क्यों कम हो गया है टेंशन
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बच्चा एग्जाम में फेल हो जाने पर अपनी टेंशन बता रहा है. वायरल वीडियो में बच्चा काफी क्यूट तरीके से कह रहा है कि, ‘बहुत टेंशन है यार मिड-टर्म वाले पेपर में दोस्तों मैं फेल हो गया हूं और लुलेन भी फेल हो गया. क्या करें यार अब तो हम फेल हो गए हैं.’ लेकिन इतना कहने के बाद बच्चे ने एक पल में ही अपनी टेंशन को खुशी में बदल दी. एक झटके में ही वह हंसते हुए कहता है कि, ‘यार पहले मुझे टेंशन था पर अब कम हो गया है. आपको बताऊं क्यों कम हो गया है? मेरे साथ ये दोनों भी फेल हो गए हैं. इसलिए यार अब मेरा टेंशन थोड़ा कम हो गया है.’
Dosti ho toh aisi 😁 pic.twitter.com/SI0oWEOhtj
— Harsh (@harshch20442964) December 8, 2024
यूजर्स जमकर कर रहे कमेंट
इस वीडियो में बच्चा अपने दोस्त के भी फेल होने पर काफी खुश है. इस वीडियो को देख यही लग रहा है कि सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी खुद के फेल होने के साथ दोस्त के फेल होने पर काफी खुश हो जाते हैं. वहीं, अगर इस बच्चे का दोस्त पास हो जाता तो इस बच्चे को ज्यादा दुख होता. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @harshch20442964 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया है- ‘दोस्ती हो तो ऐसी.’ इस वायरल वीडियो को अब तक 21 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और इस प्यारे से बच्चे के वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘हां भाई जब दोस्त के भी कम मार्क्स आ जाए तो टेंशन सच में थोड़ा कम होता है.’ दूसरे ने कमेंट किया है कि, ‘खुद एग्जाम में फेल हो जाओ तो दुख होता है लेकिन हमारे साथ दोस्त भी फेल हो जाए तो सुकून मिलता है.’ तीसरे ने कमेंट किया है कि, ‘हम फेल हो जाए और दोस्त पास हो जाए तो फिर ज्यादा दुख होता है.’ तो वहीं चौथे ने कमेंट किया कि, ‘यार टेंशन कम करने का यह सही तरीका है.’

Recent Comments