New Delhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में किसानों और युवाओं को बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. साथ ही बजट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि केंद्रीय बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा. यह अगले पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की नींव रखेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में सरकार की नौ प्राथमिकताएं हैं, जिनमें शामिल हैं-

  • कृषि में उत्पादकता
  • रोजगार और क्षमता विकास
  • समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
  • विनिर्माण और सेवाएं
  • शहरी विकास
  • ऊर्जा सुरक्षा
  • बुनियादी ढांचा
  • नवाचार, अनुसंधान और विकास
  • अगली पीढ़ी के सुधार

रोजगार और कौशल से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है.  रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का बजट है.

वित्त मंत्री ने कहा कि 'भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ लगातार शानदार बनी हुई है. भारत की महंगाई दर स्थिर बनी हुई है, जो 4% के लक्ष्य की ओर है. गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास है.

वित्त मंत्री ने कहा कि-

  • पहली बार नौकरी पाने वाले लोगों 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी.
  • एजुकेशन लोन- जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा.
  • किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए बेनिफिट स्कीम लाई जाएगी.
  • 6 करोड़ किसानों के लिए जमीन रजिस्ट्री
  • 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
  • बिहार में बनाया जाएगा नया एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज
  • बिहार हाईवे के लिए 26 हजार करोड़ आवंटित
  • बक्सर भागलपुर रोड कनेक्टिवीटी मंजूर
  • ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख आवंटित
  • सर्विस, मैन्यूफैक्चरिंग  और MSME को मिलेगी पैकेज
  • बिहार गंगा नदी पर बनेंगे 2 नए पुल
  • MSME के लिए क्रेडिट गेरैंटी स्किम सेटअप