TNP DESK- बिहार की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पुर्वे ने रविवार को अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी सार्वजनिक की, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
बद्री पुर्वे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा:
“मैं पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे रहा हूं. यह निर्णय सोच-समझकर, संगठनात्मक परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है.” हालांकि, उन्होंने अपने आगे की राजनीतिक योजनाओं पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की है.
इधर, इस्तीफे की खबर सामने आते ही दरभंगा शहरी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने बद्री पुर्वे से मुलाकात की. यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि बद्री पुर्वे जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बद्री पुर्वे का वीआईपी छोड़ना सिर्फ एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं, बल्कि एक बड़ी रणनीति का हिस्सा हो सकता है. उनके भाजपा में शामिल होने की स्थिति में एनडीए को दरभंगा और आसपास के इलाकों में सामाजिक समीकरण साधने में मदद मिल सकती है.
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की ओर से अब तक इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बद्री पुर्वे के इस्तीफे से पार्टी की अंदरूनी स्थिति को लेकर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.

Recent Comments