टीएनपी डेस्क(TNP DESK):धनतेरस के दिन लोग झाड़ू और सोने, चांदी और पीतल जैसे धातु की वस्तु खरीदने हैं. जो शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन धन की देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की पूजा की जाती है. आज के दिन लोग घर में तरह-तरह की चीजे खरीदने हैं. लेकिन हम आज आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं ,जिनको यदि आप धनतेरस के दिन घर लेकर आते हैं, तो माता लक्ष्मी की कृपा सालों भर बरसती रहती है और माता लक्ष्मी आपसे खुश रहती है.आइए जानते हैं धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ माना जाता है और क्या अशुभ....

1.धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में धन, पवित्रता और पॉजिटिव एनर्जी आता है.

2. तांबा, पीतल या स्टील के बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है. 

3. लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदना भी शुभ माना जाता है. ये समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है.

4.  झाड़ू ये घर की दरिद्रता दूर करने और धन का आगमन करने में मदद करती है.

5. इस दिन इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. 

धनतेरस पर आज क्या नहीं खरीदे 

लोहे और स्टील की वस्तुएं ये शनि ग्रह से जुड़ी होती हैं और अशुभता का कारक मानी जाती हैं।

कांच की कोई चीज नहीं खरीदना चाहिए .ये राहु ग्रह से जुड़ी होती हैं और भ्रम और अस्थिरता का प्रतीक हैं.

नुकीली और धारदार वस्तुएं भी नहीं खरीदनी चाहिए. 

तेल और घी भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदना  चाहिए. इसे खरीदने से घर में आर्थिक तंगी आती है.