रांची(RANCHI): देश में नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई शुरू हो गई. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवान ताबड़तोड़ कार्रवाई में लगे है. बड़े नक्सलियों को टारगेट कर जवान आगे बढ़ रहे है. इसी कड़ी में देश के सबसे कुख्यात नक्सली माड़वी हिडमा को मार गिराया और फिर 6 करोड़ के इनामी देवी जी की भी गिरफ़्तारी की खबर सामने आई है. ऐसे में अब झारखंड में भी सारंडा को घेरने की तैयारी है. और इस जंगल में छुप कर बैठे 1 करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा को टारगेट कर जवान जंगल में अभियान चला रहे है.

बता दे कि झारखंड का सारंडा नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. इस जंगल के माँद में एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा,असीम मण्डल,अनल दा समेत कई कुख्यात नक्सली मौजूद है. जिनकी तलाश में सारंडा में 10 हजार से अधिक सुरक्षा बल के जवान शामिल है.हर दिन एक टारगेट लेकर जवान जंगल में बढ़ रहे है और जल्द ही सभी कुख्यात नक्सलियों का सफाया करने को पूरी टीम तैयार है. इस अभियान CRPF,COBRA,जगुआर और जिला पुलिस संयुक्त रूप से अभियान में शामिल है.

हाल के दिनों में कई बड़ी कामयाबी भी झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल अभियान में मिली है. नक्सलियों के बारूद हथियार और उनके इस्तेमाल में आने वाले  बड़े पैमाने पर समान को जवानों ने जब्त किया है. इसमें उनकी कई जानकारी भी सुरक्षा बल के जवानों के पास अब मौजूद है. यही वजह है कि अब अभियान और भी तेज होने वाला है. जंगल में कितने माओवादी सक्रिय है और किस इलाके में बैठे है. पूरी मैपिंग की गई है.

सारंडा में नक्सल अभियान पर अभियान आईजी डॉ माइकल एस राज ने बताया है कि अब सारंडा में बेहद कम संख्या में नक्सलियों का दस्ता बचा है. उन्होंने बताया कि इस जंगल में 60 से 70 नक्सली बचे है. जिनके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जा रही है.CRPF, COBRA, जगुआर,और जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जल्द ही नक्सलियों का सफाया हो जाएगा. हाल में कई बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें सेंट्रल कमिटी सदस्य को भी जवानों ने ढ़ेर किया है. अब झारखंड में तीन ही बड़े नक्सली बचे है जिनका सफाया भी जल्द हो जाएगा।