पटना(PATNA):बिहार विधानसभा को लेकर सभी पार्टी के उम्मीदवार नामांकन कर रहे है.लेकिन कुछ ऐसे भी उम्मीदवार है जो आंखो अंदाज़ में नामांकन करने पहुंच रहे है.इसी क्रम में भभुआ अनुमंडल कार्यालय में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र 206 से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी धीरज कुमार उर्फ भान सिंह ने अनोखे अंदाज में नामांकन दाखिल किया.वे हाथी पर सवार होकर रोड शो करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.वे हाथी पर सवार होकर रोड शो करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया.
देखने के लिए उमड़े लोग
वही अरवल विधानसभा क्षेत्र से लालू के लाडले तेज प्रताप की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल के प्रत्याशी अरुण कुमार यादव ने अनोखे अंदाज में भैंस पर सवार होकर हाथ में लालू प्रसाद यादव का तस्वीर लेकर नामांकन कर ने पहुंचे. भैंस पर सवार अरुण कुमार यादव लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे.
पढे क्या कहा
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़े है. उन्हीं के रास्ते पर हम लोग चल रहे है. इस दौरान समर्थन का भारी हुजूम देखा गया सभी लोग अरुण कुमार यादव जिंदाबाद तेज प्रताप यादव जिंदाबाद का लगा नारे लगा रहे थे.
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments