पटना(PATNA): RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आज यानि गुरुवार को हाजीपुर कोर्ट में पेशी होनी थी. लेकिन अब वे कोर्ट में पेश नहीं होंगे. उनकी जगह अब उनके वकील कोर्ट में पक्ष रखेंगे. मामला 2015 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है. लालू यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. लालू यादव पर आरोप है कि तेरसिया दियारा में  जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया था. साथ ही विवादित बयान भी दिया था. इसके बाद स्थानीय गंगा ब्रिज थाने में मामला दर्ज कराया गया था. बताया जा रहा है कि कोर्ट आज इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. क्योंकि इस मामले में लालू यादव का पक्ष कोर्ट में रखा जा चुका है. 

बता दें कि बुधवार देर शाम लालू दिल्ली से पटना पहुंचे थे. जहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे. उन्होंने गुलाब का फूल देकर लालू यादव का स्वागत किया था.