रांची(RANCHI): पुलिस को सूचना मिली थी कि रिंग रोड के बालसिरिंग में पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी राजू गोप अपने अन्य साथियों के साथ डेरा जमाए हुए है. इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की. हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुख्यात उग्रवादी राजू गोप भागने में सफल रहा कुछ अन्य उग्रवादी भी भाग खड़े हुए. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को कई हथियार, गोली बारूद बरामद हुए हैं. क्रेटा कार भी बरामद किया गया है, इस छापामारी में धुर्वा थाना तुपुदाना पुलिस का भी सहयोग रहा. पुलिस आसपास के क्षेत्र में छापामारी कर रही है.