टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  भारत बनाम वेस्ट इंडीज टी-20 सीरीज की शरुआत आज रात 8 बजे से होने जा रही है. भारत इस 5 मैचों की  सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. आपको बता दें कि भारत ने वनडे में वेस्ट इंडीज को 3-0 से मात दी थी. वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. हालांकि, गिल को टी-20 में नहीं रखा गया है. 

विराट को मिला है आराम

भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का फार्म पिछले कुछ सालों से चिंता का सबब बना हुआ है. हालांकि कई पूर्व क्रिकेटर्स विराट के फार्म पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. लेकिन वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि बाहर से बोलना बहुत आसान है. वो हमारे प्रमुख खिलाड़ी हैं. वेस्ट इंडीज दौरे के लिए कोहली को आराम दिया गया है. विराट का फार्म में लौटना भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी है क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप में विराट का फार्म में होना बेहद जरूरी है.

ये भी देखें:

बेटी का मैच देखने के लिए घर में TV नहीं, हॉकी झारखंड ने संगीता को दिया गिफ्ट

अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका 

मिली जानकारी के अनुसार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा को पहले टी-20 मैच में मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2022 में ही की थी. दीपक ने वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. हो सकता है कि हुड्डा को भी इस मुकाबले में मौका मिल सकता है. वहीं, चोट के वनडे टीम से बाहर रहे जडेजा भी टी-20 टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उनकी भी दावेदारी कम नहीं होगी.

दोनों टीमें इस प्रकार

India Squad: रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अवेश खान, ईशान किशन 

West Indies Squad: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (w/c), रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, अकील होसेन, कीमो पॉल, शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, डेवोन थॉमस