रांची(RANCHI): झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अब अभियान और भी तेज होने वाला है. प्रतिबंधित नक्सली भाकपा माओवादी और उनके स्प्लिन्टर ग्रुप पर प्रहार करने की नई योजना बनाई गई है. पुलिस मुख्यालय में बैठ कर  नक्सल अभियान की समीक्षा के साथ नए रणनीति पर नक्सलियों का खात्मा करने का प्लान बनाया गया है. बैठक में अभियान आईजी के साथ सभी रेंज के आईजी,डीआईजी और जिले के एसपी शामिल हुए है. इस बैठक में सभी को एक टास्क दिया गया.साथ ही तय सीमा के अंदर नक्सलियों को खत्म करने पर जोर दिया गया है. साथ ही अब नक्सलियों की मदद करने वालों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है.         

समीक्षा बैठक के  दौरान नक्सल अभियान को लेकर चर्चा की गई है.  सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय माओवादी और  Splinter Groups के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. साथ ही नक्सल गतिविधि की सभी सूचना रखने का सख्त आदेश दिया है. नक्सल विरोधी अभियान चलाने का आदेश दिया गया है.    साथ ही थाना स्तर पर सूचना तंत्रों को मजबूत करने के साथ हाल के दिनों में जेल से रिहा/जमानत पर छूटे नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा.  नक्सलियों को मदद पहुंचाने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नक्सल मुद्दों पर समीक्षा बैठक में डॉ० माईकलराज एस०, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, मनोज कौशिक, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक राँची, साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर राँची, अनुप बिरथरे, पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पलामू/बोकारो, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक पलामू / बोकारो / हजारीबाग, नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षक यथा- गुमला /लोहरदगा / लातेहार/पलामू/गढ़वा/चतरा/हजारीबाग / बोकारो / सरायकेला/खूँटी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.