जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर की घाटशिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां घाटशिला के मऊ भंडार में 11 जून को बड़ी चोरी हुई थी.जिसमे पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.

बिहार के दो आरोपी गिरफ्तार

 ग्रामीण एसपी ने कहा कि ये लोग घाटशिला के एक दुकान मे काम कर रहे थे, जैसे ही मौका मिला दोनों ने मोबाईल दुकान के सभी मोबाइल फोन और टैब की चोरी कर ली. और घटना को अंजाम देकर बिहार भाग गए.जैसे ही टैब चालू किया उसके बाद इनका लोकेशन मिला, जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है.

ये सामान बरामद

इन दोनों के पास से 7 लाख 50 हजार के चोरी की मोबाईल बरामद किया गया है, साथ ही 25 हजार भी पुलिस ने जप्त किया है. चोरी 50 मोबाईल और 50 हजार रूपये की चोरी हुई थी, जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा