बोकारो (BOKARO): बीते दिन द न्यूज पोस्ट ने गोमिया के दिव्यांग दम्पति की मार्मिक व्यथा को बड़े ही प्रमुखता के साथ दिखाई थी. खबर प्रसारित होते ही गोमिया बीडीओ महादेव महतो एवं सीओ आफताब आलम मामले पर संज्ञान लेते हुए दिव्यांग महिला शांति देवी को तत्काल पेंशन योजना का लाभ दिलवाया. साथ ही दम्पति को अम्बेडकर आवास योजना का लाभ एवं रोजगार बढ़ावा हेतु मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से अनुदान के तहत तत्काल पचास हजार रुपए का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक पहल की. इसके अलावा दम्पति को आवागमन के लिए स्कूटी मुहैया कराने के लिए ओएनजीसी प्रबंधन को पत्राचार किया है.

इस संबंध में बीडीओ एवं सीओ ने कहा कि दिव्यांग दम्पति के लिए पेंशन योजना का लाभ चालू करा दिया गया है. साथ ही अन्य बातों पर भी संज्ञान लेते हुए उस पर आवश्यक पहल कर दी गई है। जल्द ही अन्य योजनाओं का लाभ दम्पति को उपलब्ध हो जायेगा.

क्या था मामला--

बीते दिन बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के टिकाहारा पंचायत स्थित आदिवासियों के गांव हरलाडीह से एक दिव्यांग दम्पति की दर्द भरी व्यथा सामने आया था. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर हरलाडीह गांव में दिव्यांग सोमरा मांझी और उसकी दिव्यांग पत्नी शांति कुमारी अपने तीन बच्चों के साथ रहते हैं. आवास के नाम पर मिट्टी का मकान है. वहीं एक आवास, सोमरा मांझी के पिता के नाम से वर्षो पहले मिला हुआ इंदिरा आवास है, जो वर्तमान समय में काफी जीर्ण शीर्ण हो चुका है. सोमरा मांझी को सरकार के तरफ से दिव्यांग पेंशन मिलता है, लेकिन उसकी दिव्यांग पत्नी शांति कुमारी सरकारी पेंशन के लाभ से वंचित थी. मईया सम्मान योजना के बारे में शांति कुमारी को किसी ने ठीक से बताया नही था. वहीं बीडीओ के तत्काल पहल पर दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ शांति कुमारी को मिलने लगा

स्कूटी, और आवास की गुहार लिए दम्पति पहुंचे थे प्रखंड कार्यालय-

सोमरा मांझी और उसकी पत्नी शांति कुमारी बीते दिन किराये पर गाड़ी बुक करके किसी तरह प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्कूटी और आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाये थे.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिखाई थी दरियादिली--

मामला संज्ञान में आते ही गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने दरियादिली दिखाते हुए सबसे पहले दिव्यांग दम्पति के लिए खाने की व्यवस्था करवाई, उसके बाद उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना,एवं उनकी समस्याओं को जल्द ही समाधान करने का उन्हें आश्वासन दिया था.

बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट,