खगड़िया(KHAGARIA): खगड़िया में फिर मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. वैसे घटना लगभग एक माह पुरानी है लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल एक युवक को महिला से अवैध संबंध के शक में सामाज के ठेकेदारों ने जानवर की तरह खूंटे से बांधकर पीटा. इतना ही नहीं युवक का आधा सिर मुंडवाकर गांव में भी घुमाया गया. जबकि महिला का सर का बाल काट कर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. गांव के दबंगों ने महिला का हाथ तक तोड़ दिया था. अमानवीय कृत्य को देखने वाली भीड़ तमाशबीन बनकर देखती रही,जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
बांका फर्जी थाना मामला: मुख्य सरगना भोला यादव और उसकी सहयोगी अलका देवी गिरफ्तार
पूरा मामला
यह वीडियो जुलाई माह का बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध बीते 21 जुलाई को पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि बांकी आरोपी अब भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं और महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अपराधी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं पूरा मामला परबत्ता प्रखण्ड के भरतखण्ड ओपी थाना क्षेत्र के खजरैठा पंचायत का है.
मिली जानकारी के अनुसार खजरैठा पंचायत के लक्ष्मीपुर सुमेरीटोल की 26 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि 8 जुलाई को पति का दोस्त घर पर किसी काम से आया था. गांव के ही दबंग सूरज कुमार, छोटे शर्मा, दिनेश शर्मा, पंकज शर्मा, धीरज शर्मा आदि ने घर घुसकर गाली गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो पति के दोस्त और मेरे साथ मारपीट करने लगा. जिसके बाद सभी दबंगों ने पति के दोस्त को अर्धनग्न व सिर मुंडवाकर गांव में इतना से मन नहीं भरा तो पति के दोस्त के साथ मारपीट भी किया. उसके बाद दबंग मुझे भी गांव के भगवती स्थान ले गया. जहां अवैध सबन्ध का आरोप लगाकर चरित्र हनन किया गया. दर्जनों लोगों के समक्ष मेरे सिर का बाल सूरज और छोटे ने काट दिया. जबकि अन्य आरोपितों ने पैर हाथ पकड़ कर रखा था. पीड़ित महिला ने बताया कि दबंग द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही है. बहरहाल घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Recent Comments