जमुई(JAMUI):बिहार-झारखंड सीमा से सटे जंगलों में इन दिनों हाथियों का बड़ा झुंड सक्रिय है, जो लगातार ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ता जा रहा है. ताज़ा घटना में यह झुंड देवरी प्रखंड के मंदनाडीह गाँव पहुँचा, जहाँ हाथियों ने किसानों की महीनों की मेहनत पर भारी चोट पहुँचा दी.गाँव में घुसे 22 हाथियों के इस झुंड ने खेतों और खलिहानों में भारी नुकसान पहुँचाया.ग्रामीणों के अनुसार हाथियों ने अरहर, धान और अन्य फसलों को रौंद दिया. खलिहान में रखे धान के बोरे फाड़ दिए.बड़ी मात्रा में अनाज खा लिया और बिखेर दिया.

किसान आर्थिक नुकसान और सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता

इस घटना के बाद स्थानीय किसान आर्थिक नुकसान और सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में है.घटना की जानकारी मिलते ही भेलवाघाटी पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची. अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात के समय खेतों की ओर न बढ़ने की सलाह दी.वन विभाग के अनुसार

 झुंड में 22 हाथी मौजूद है

 इनमें एक बच्चा हाथी भी शामिल है. यह समूह पिछले कई दिनों से बॉर्डर के आसपास के जंगलों में घूम रहा है.प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों से अपील की है. हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखें.भीड़ न जुटाएँ. किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दे.

ग्रामीण दहशत में, मुआवजे की मांग शुरू

लगातार घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.किसानों का कहना है कि इस बड़े नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन को जल्द से जल्द मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए, ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो.