TNP DESK- बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार कुछ बदले- बदले से दिख रहे है. उनके पास कौन -कौन से मंत्रालय रहेंगे ,यह अभी साफ़ नहीं हुआ है. 20 साल तक गृह मंत्रालय किसी को नहीं देने वाले नीतीश कुमार अब भाजपा कोटे के सम्राट चौधरी को दे दिया है. विशेष बात यह है कि भाजपा और जदयू की जोड़ी में नीतीश कुमार और स्वर्गीय सुशील मोदी की जोड़ी हिट बताई जाती थी. सुशील मोदी उम्मीद करते रह गए कि उन्हें गृह मंत्रालय मिले, लेकिन नहीं मिला.
लेकिन 2025 के चुनाव ने ऐसा पलटा मारा कि नीतीश कुमार गृह मंत्रालय छोड़ दिए. बिहार के एनडीए के इतिहास में यह पहली बार है, जब बीजेपी को गृह मंत्रालय मिला है. गृह मंत्रालय मिलने के बाद सम्राट चौधरी बिहार में भाजपा के अब सबसे मजबूत नेता बन गए है. . डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय मिल गया है.
दूसरे भाजपा के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को भूमि राजस्व और खनन मंत्रालय मिला है. अशोक चौधरी अपने पुराने मंत्रालय में ही लौटे है. गुरुवार को नीतीश कुमार कैबिनेट में कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली थी. लेकिन फिलहाल 18 मंत्रियों को ही विभागों का बंटवारा किया गया है. शेष मंत्रियों के विभागों को लेकर सर गर्मी बढ़ी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments