साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ापचगढ़ इलाके में गुरुवार देर रात एक बहुभोज कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस और सदर डीएसपी किशोर तिर्की मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, बड़ापचगढ़ में राहुल नाम के युवक के यहां शादी के रिसेप्शन का आयोजन था. समारोह में शामिल स्थानीय युवक गुलशन कुमार रिखियासन उर्फ मुंशी (25) भोजन करने के बाद बाइक से वापस घर जा रहा था. जैसे ही उसे पता चला कि चाबी गिर गई है, वह दोबारा पंडाल की ओर लौटा. इसी दौरान पहले से छिपे अपराधियों ने उस पर गोलियां चला दीं। गोली लगते ही वह गिर पड़ा.
आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शादी करीब डेढ़ साल पहले सिंगाड़ी गांव की प्रमिला देवी से हुई थी. वह चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था. घटना से परिवार में मातम पसर गया है.
डीएसपी ने बताया कि वारदात रात 1 से 2 बजे के बीच हुई. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. हमलावरों की पहचान की कोशिश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है.

Recent Comments