पलामू (PALAMU): झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” के तहत जिले में सेवा अधिकार सप्ताह की शुरुआत गुरुवार को की गई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाना और शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना है.

सेवा सप्ताह का शुभारंभ शहीद नीलांबर–पीतांबर स्थल से किया गया. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्धारित कार्यक्रम अंतिम समय में स्थगित हो गया, जिसके बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान पांकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता, उपायुक्त समीरा एस, एसपी रिष्मा रमेशन, डीडीसी जावेद हुसैन सहित कई विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार संवेदनशील है और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जा रहा है. उन्होंने ठेकेदारी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत बताई. साथ ही केंद्र पर आरोप लगाया कि जल-नल योजना के लिए बकाया अनुदान रोकने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

विधायक मेहता ने प्रशासनिक ढांचे की कमियों की ओर ध्यान खींचते हुए प्रखंड कार्यालयों में प्रभार व्यवस्था समाप्त कर नियमित नियुक्ति की मांग की. उन्होंने धान खरीद और पांकी में डिग्री कॉलेज की स्थापना की आवश्यकता भी उठाई.

21 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पेंशन, राशन, आवास, स्वास्थ्य, कृषि समेत अन्य योजनाओं से जुड़े आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और मौके पर समाधान का प्रयास होगा. प्रशासन ने सभी आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.