निरसा (NIRSA): चिरकुंडा में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार सुबह लगभग 5:30 बजे कोलकाता से आई ईडी टीम ने कोयला कारोबारी विनोद महतो के घर पर छापेमारी की और करीब 10 घंटे की तलाशी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया.

सूत्रों के अनुसार, विनोद महतो के आवास से लगभग 21 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लैपटॉप भी ईडी अधिकारियों ने जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि विनोद महतो लंबे समय से अवैध कोयला कारोबार और एक बड़े सिंडिकेट के संचालन में शामिल रहा है.

करीब दोपहर 3:30 बजे ईडी की टीम विनोद महतो को अपने साथ ले गई. फिलहाल उनसे अवैध व्यवसाय से जुड़े वित्तीय लेन-देन और नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जाएगी. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

रिपोर्ट : नीरज कुमार