रांची(RANCHI): झारखंड में 18 ठिकानों पर ईडी की रेड अहले सुबह से जारी है. इस छापेमारी में अब तक करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना है. साथ ही कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी जब्त किए गए है. और कई लेन देन की जानकारी मिली है.फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. पैसे का हिसाब मांगा जा रहा है. इस बीच कई दस्तावेज भी बरामद किए गए है जिन्हे दिखा कर ईडी के अधिकारी सवाल जवाब कर रहे है.
बता दे कि ED के क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों में लगभग 18 स्थानों पर रेड की है. यह कार्रवाई अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह (LB Singh) और अमर मंडल से संबंधित ठिकानों पर हुईं है.
अमर मंडल के कोयला के अलावे राजनीतिक संरक्षण में पत्थर और बालू के अवैध खनन में भी सक्रिय होने की सूचना है.वर्तमान में अनिल गोयल का सिंडिकेट ही धनबाद में कोयला तस्करी में सक्रिय है.
दूसरी कार्रवाई ED के कोलकाता कार्यालय ने की है. जिसमें अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयले के भंडारण से जुड़े मामलों में 24 ठिकाने पर रेड की है. यह रेड दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता में हुई है.
बंगाल में भारी मात्रा में कैश और जेवर बरामद
सूत्रों की माने तो झारखंड में पैसे सिर्फ लाख में है. लेकिन बंगाल में करोड़ों रुपये नगद बरामद हुए है. साथ जेवरात भी मिले है. जिसके मार्केट कीमत का आकलन किया जा रहा है.
.jpeg)

Recent Comments