गुमला (GUMLA): गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में अचानक 18 हाथियों का विशाल झुंड पहुंच गया. इस झुंड में दो छोटे हाथी भी शामिल हैं, जिससे वन विभाग की सतर्कता और बढ़ गई है. हाथियों की इस अप्रत्याशित आमद से ग्रामीणों के बीच डर और चिंता का माहौल बन गया है.
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगातार इलाके की निगरानी कर रही है. डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी स्थिति में उनके करीब न जाएं, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, एसपी के निर्देश पर पुलिस बल को भी इलाके में तैनात किया गया है, ताकि भीड़ और अफवाहों पर नियंत्रण रखा जा सके.
वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है और कोशिश है कि हाथी आबादी वाले हिस्सों की ओर न बढ़ें. फिलहाल, पूरे क्षेत्र में दहशत के साथ सावधानी बरतने की अपील की गई है.
रिपोर्ट : सुशील सिंह
.jpeg)

Recent Comments