जहानाबाद (JAHANBAD) : जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के इरकी गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां शहबाज जरीन नाम की एक महिला अपने शौहर के घर के बाहर घंटों बैठी रही. और हंगामा करते रही. ससुराल वालों ने जब दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने नगर थाने की पुलिस को बुला लिया. और पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रहीं.
4 साल पहले हुई थी शादी
पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी. और उनके पति विदेश में रहते हैं और जब भी पति के गैरहाजरी में वो ससुराल आती हैं तो उनकी सास घर में आने नहीं देती. और उनके पति ने कहा था कि मैं जब आऊंगा तब तुम आना. वही जब महिला को सूचना लगी कि उनके पति विदेश से लौट आए हैं तो वह मंगलवार को एरिक स्थित उनके घर में पहुंची लेकिन जब वह आई है तो सभी लोग घर में मौजूद थे लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस आई. नगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में शौहर को घर से जब निकला तो पत्नी उससे लिपट गई. पति दानिश ने हालांकि इसके संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया बस वो इतना कहते हैं की महिला को उन्होंने तलाक दे दिया है जबकि इसका कोई प्रमाण नहीं है. वहीं पुलिस दानिश को थाने ले जाने के लिए बोल ही रही थी कि उसका भाई उसे लेकर फरार हो गया. जबकि नगर थाने की पुलिस बताती हैं की पति फरार नही हुआ है बल्कि अपने भाई के साथ थाने गया है .

Recent Comments