पटना (PATNA) : बिहार के सबसे बड़े पीएमसीएच अस्पताल परिसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर के शरीर में लोहे का रॉड घुसने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है अस्पताल में नए भवन का निर्माण हो रहा था जिसमें काफी मजदूरों को काम पर रखा गया था. इसी कार्य के बीच एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है. 

जानिए कैसे हुआ हादसा 

इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच के निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर कार्य कर रहा था जिस दरम्यान पीएमसीएच परिसर में अवस्थित भवन के छत का टुकड़ा मजदुर के शरीर पर गिर गया वही उसमें लगे लोहे का रॉड उसके शरीर में जा घुसा है. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकेश कुमार यादव समस्तीपुर निवासी के रूप में किया गया है,घटना के सूचना के बाद पीएमसीएच में हड़कंप मच गया. 

बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल 

पटना का पीएमसीएच अस्पताल बिहार का सबसे बड़ा चिकित्सकीय संस्थान है. यहाँ काफी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने आते हैं. इसके साथ ही यहां एमबीबीएस और एमडी पढ़ाई भी की जाती है.