कैमूर(KAIMUR): बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कैमूर जिले से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है. जहां मोहनिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता कुमारी को रविवार की शाम ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें अपना प्रचार बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

5 साल में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ

जानकारी के अनुसार, विधायक संगीता कुमारी कुदरा प्रखंड के मोहनपुर गांव के गोवर्धनपुर और रामपुर टोला के समीप चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी. जैसे ही वे अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान शुरू करने लगी, स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.ग्रामीणों का कहना था कि उनके क्षेत्र में पिछले वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, और चुनाव के समय केवल वादे किए गए. स्थिति को बिगड़ता देख विधायक अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी में बैठकर वहां से लौट गई.

2020 में राजद से जीती, अब भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में

गौरतलब है कि संगीता कुमारी 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर विधायक चुनी गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.इस बार वे मोहनिया विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है.ग्रामीणों का यह विरोध उनके पार्टी परिवर्तन और विकास कार्यों की कमी को लेकर बताया जा रहा है.विधायक संगीता कुमारी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा एक महिला विधायक के साथ जिस तरह पूर्व नियोजित तरीके से दुर्व्यवहार किया गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.विरोध करना सबका अधिकार है, लेकिन इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है.