मोकामा (MOKAMA): मोकामा के जलालपुर में अनंत सिंह और सोनू मोनू गोलीकांड मामले में सोनू को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने सोनू की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है और जल्द ही प्रक्रिया पूरा होने के बाद सोनू जेल से बाहर आ जाएगा. बताते चलें कि सोनू पर 4 से 5 मामले दर्ज थे, जिसमें सभी मामलों में जमानत हो गई है. वहीं मोनू की गिरफ्तारी में पुलिस अबतक सफल नहीं हो पाई है, ना ही पुलिस से हाथपाई मामले में किसी आरोपी कि गिरफ्तारी कर सकी है. ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू के जेल से बाहर आने के बाद मोनू सरेंडर कर जमानत की अपील कर सकता है.
क्या है पूरा मामला :
दरअसल 22 जनवरी 2025 को जलालपुर निवासी मुकेश सिंह के घर पर सोनू मोनू ने मुख्य गेट पर ताला मार दिया था. सोनू मोनू के ईंट भट्ठा में मुकेश सिंह मुंशी का काम करता था जिसमें सोनू-मोनू ने मुकेश सिंह पर अरसठ लाख रुपए गबन का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर सोनू-मोनू ने मुकेश सिंह के घर पर ताला जड़ दिया था, जिसको लेकर मुकेश सिंह अनंत सिंह के पास मदद मांगने गए थे, और थाना में लिखित आवेदन भी दिया था.
मामले की जानकारी मिलने के बाद अनंत सिंह अपने लाव लश्कर के साथ जलालपुर गांव पहुंचे थे जहां उन्होंने मुकेश सिंह के घर पर लगे ताला को खोल दिया और सोनू मोनू को समझाने उसके घर, नौरंगा गांव गए थे. यहाँ दोनों ओर से 70 राउंड फायरिंग की गई थी, जबकि पुलिस ने 14 खोखा बरामद किया था. मामले में फिर 23 जनवरी को मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग हुई थी जिसमें मुकेश सिंह ने दर्जनों राउंड गोली चलाने की बात कही थी, वहीं पुलिस ने चार खोखे बरामद किया था. गोलीबारी की घटना के दो दिन बाद 24 जनवरी को सोनू को पचमला थाना कि पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसी दिन अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर भी किया था. गिरफ्तारी के बाद सोनू को पहले पटना के जेल में रखा गया था. वहीं बाद में उसे भागलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था और सोनू फिलहाल भागलपुर जेल में बंद है.
Recent Comments