मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPR): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र का है.
पढें क्या है पूरा मामला
बताय जा रहा है कि एक तांत्रिक ने झाड़फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म किया है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह तरियानी थाना क्षेत्र की रहनेवाली है जो अपने पति के साथ रविवार की रात में तांत्रिक के पास झाड़फूंक के लिये गई थी. तांत्रिक ने पीड़िता के पति को अलग बैठा दिया और पीड़िता को दूर लेकर चला गया. अकेले में पीड़िता को धमका कर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
पूरे मामले में ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. पीड़ित महिला को तत्काल एसकेएमसीएच में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है.
Recent Comments