देवघर (DEOGHAR) : देवघर के नगर थाना क्षेत्र स्थित सलौनाटांड़ निवासी धीरेंद्र का पिछले कुछ महीनों से ठाढ़ी की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी उसके घरवालों को भी थी. घरवाले उसी लड़की से अपने बेटे की शादी कराने को राजी हो गए थे. धीरेंद्र रोजाना उससे मिलता था और उसे अपनी बाइक पर घुमाता था. धीरेंद्र ने लड़की को अपने दोस्तों से भी मिलवाया था.
धीरेंद्र अपने दोस्तों के साथ रोजाना घर के पास स्थित अंडे की दुकान पर ऑमलेट खाता था. कल यानी सोमवार को शाम पांच बजे वह अपनी बाइक से घर से निकला था. रात साढ़े आठ बजे तक उसने अपने घरवालों से मोबाइल पर बात की थी. घरवालों के मुताबिक रात नौ बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. देर रात तक जब धीरेंद्र घर नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई और सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश शुरू कर दी. फिर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. थक हार कर घरवालों ने इसकी सूचना रिखिया और नगर थाने को दी. आज सुबह धीरेंद्र के मोहल्ले के एक लड़के ने उसके परिजनों को बताया कि सलौना टांड पार्क के पास एक शव देखा गया है. चिंतित परिजन तुरंत पार्क पहुंचे और अवाक रह गए. धीरेंद्र का शव देखकर परिजन रोने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने आशंका जताई है कि लड़की के कारण उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने हर पहलू पर अपनी जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments