टीएनपी डेस्क - अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आया. इस भूकंप के झटके से नुकसान की खबर आई है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 मापी गई है. भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए. संयुक्त राज्य भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप खतरनाक मापदंड वाला था.

जानिए कौन सा क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हुआ

जानकारी के अनुसार इस भूकंप से अफगानिस्तान के जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नजीबुल्लाह रहीमी के अनुसार इस भूकंप के कारण सैकड़ों मकान में दरारें पड़ी हैं. कुछ भवन के गिरने से लोगों की मौत हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार नौ लोगों की मौत हुई है और लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल है. सभी घायलों का इलाज नजदीक के अस्पताल में कराया जा रहा है.

कई स्थानों पर मकान भरभरा कर गिर गए हैं. मलबे के अंदर भी लोगों के दबे होने की आशंका है और राहत और बचाव कार्य चल रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार भूकंप जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व उत्तर पूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. दिल्ली और एनसीआर के लोगों ने भी भूकंप को महसूस किया और अपने घर के बाहर आ गए.