रांची(RANCHI): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शराब घोटाला वर्ष 2022 से चल रहा है. यह घोटाला दिल्ली में हुए शराब घोटाले से भी बड़ा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है. झारखंड में आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर एसीबी इस मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुई है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बड़ी मछलियों को बचाने के लिए झारखंड में एसीबी ने एक ही दिन में एफआईआर दर्ज कर आईएएस अधिकारी विनय चौबे को गिरफ्तार किया है. बाबूलाल मरांडी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाले के तार मुख्यमंत्री से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिना टेंडर के झारखंड में चार एजेंसियों को काम दिया गया था. उन्होंने कहा कि फर्जी बैंक गारंटी देने वाले अधिकारियों पर भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शराब घोटाले से जुड़े मामले को लेकर उन्होंने वर्ष 2022 में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्राचार किया था, बावजूद इसके सीएम ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शराब घोटाले मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की तबीयत अच्छी नहीं है. इस घोटाले में वह एक अहम सबूत भी हैं. इस लिहाज से राज्य सरकार उनका पूरा ख्याल रखे ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो जाए.
Recent Comments