TNP DESK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बारिश के कारण मैच रद्द होने एक बड़ा समस्या बन गया है. जहां BCCI ने IPL 2025 से एक नया नियम लागू करने का फैसला किया है, इस नए नियम के तहत बारिश या खराब मौसम के चलते कोई भी मैच अब रद्द नहीं होगा. इस नए फैसले से ना केवल फैंस को निराशा से छुटकारा मिलेगा, बल्कि टीमों को भी फेयर चांस मिलेगा.

क्या है BCCI का नया प्लान?

BCCI ने एक बड़ी घोषणा की है कि IPL 2025 से हर वेन्यू पर Reserve Day की सुविधा को अनिवार्य कर दिया जाएगा. इसके अलावा, अत्याधुनिक सुपर सॉपर्स, ड्रेनिंग सिस्टम, और जरूरत पड़ने पर इंडोर स्टेडियम्स में मैच शिफ्ट करने जैसे ऑप्शन पर भी काम किया जा रहा है.

कुछ खास बात

रिज़र्व डे की व्यवस्था: बता दें प्लेऑफ और फाइनल के साथ अब लीग स्टेज के कुछ अहम मैचों के लिए भी रिज़र्व डे रखा जाने का फैसला लिया गया है. वहीं पिच और आउटफील्ड को तेजी से सुखाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तकनीकों को भारत में लागू किया जाएगा. साथ ही मैच टाइमिंग में फ्लेक्सिबिलिटी भी होगी, अब बारिश की स्थिति में मैच की टाइमिंग को आगे बढ़ाने या शिफ्ट करने का ऑप्शन होगा.

BCCI सचिव जय शाह का नए नियम पर बयान

जय शाह ने कहा, फैंस और खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला लिया है. हमारा मुख्य उद्देश्य है कि मौसम के कारण किसी भी टीम को नुकसान न हो और हर मैच को पूरा कराया जाए. साथ ही IPL एक ग्लोबल ब्रांड है और हमें इसे और भी प्रोफेशनल स्तर पर लेकर जाना है.

फैंस के चेहरे पर खुशी

BCCI के इस नए नियम से IPL प्रेमियों में जबरदस्त खुशी का माहौल है. जहां हर सीजन में कुछ अहम मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाते थे, जिससे फैंस मायूस हो जाते थे. लेकिन अब उम्मीद है कि IPL 2025 में हर मैच का फैंस मजा ले सकते है.

IPL 2025 में बारिश की वजह से मैच रद्द होने की समस्या का समाधान अब तैयार है. जहां BCCI का यह कदम क्रिकेट जगत के लिए उनके समर्पण को दर्शाता है और इससे लीग की लोकप्रियता और भी बढ़ेगी.