धनबाद (DHANBAD) : कई पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड के विवाद में फंसी बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने कहा है कि कुछ लोग ख्याली पुलाव पका रहे है. उनका इशारा पूर्व विधायक बिरंची नारायणऔर विधायक जयराम महतो की ओर था. आगे कहा कि यह उन लोगो की मर्जी है. मैं कोई गलत काम नहीं की हूं, यह बात जरूर है कि उनके पास जो भी अलग-अलग वोटर कार्ड थे, उनको निरस्त करने के लिए विधिवत कार्रवाई कर चुकी है. इसमें डिले हो रहा है तो हम क्या करे. उन्होंने पूर्व विधायक विरंची नारायण और विधायक जयराम महतो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, जैसे उन्होंने कोई बड़ा अपराध कर दिया है.
क्या पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड का विवाद पहली बार उठा है. इसके पहले भी कई पॉलीटिशियनों के नाम पर यह विवाद उठा था, लेकिन उनको निशाना नहीं बयाया गया. जहां भी जरूरत होगी, वह मजबूती से अपना पक्ष रखेंगी. उनका यह भी इशारों इशारों में कहना था कि माहौल बनाने वाले लोग खुशफहमी पाल लिए हैं कि उनकी विधायकी चली जाएगी और फिर से चुनाव होगा, तो वह विधायक चुन लिए जाएंगे. यह उनकी ख्याली पुलाव है, इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती. मेरे पास एक ही पैन कार्ड है, जिसका उपयोग वह कर रही है. रही बात पति और पिता के नाम का, तो वह तो ठीक कराने का विषय है.
उसे ठीक कराने का काम करा लिया जाएगा. वोटर आईडी को भी निरस्त करने के लिए उन्होंने 2019 में ही आवेदन कर दिया है. काम में थोड़ा डिले हो रहा है, तो उसमें वह क्या करे. बता दें कि बोकारो विधानसभा के हारे और जीते के बीच "कागजी जंग" शुरू हो गई है. इस जंग में कौन किस पर भारी पड़ेगा, क्या लड़ाई कुर्सी तक पहुंचेगी, यह सब सवाल अब बड़े हो गए है. बोकारो की यह लड़ाई राजभवन तक पहुंच गई है. देखना दिलचस्प होगा कि आगे आगे होता है क्या? जयराम महतो की पार्टी भी इस विवाद में कूद गई है, इसलिए मामला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है.
Recent Comments