गिरिडीह(GIRIDIH) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे पर सीआरपीएफ 154 बटालियन पुलिस और निमियाघाट पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर पानी फेर दिया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी टेंगराखुर्द पंचायत के नक्सल प्रभावित कुल्ही और बोरवापानी के बीच एक पुलिया में नक्सलियों द्वारा केन बम प्लांट किया गया है. इस सूचना के पश्चात पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर कुल्ही और बोरवापानी के बीच एक पुलिया से लगभग 10 केजी का एक शक्तिशाली केन बम्ब बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया.
नक्सली गतिविधियों पर नजर पुलिस की नजर
कयास लगाया जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का चुनाव कल डुमरी अनुमंडल के दोनों प्रखंड क्षेत्रों में होना है.जहां पारसनाथ क्षेत्र और डुमरी के दक्षिणांचल क्षेत्र एवं डुमरी के उत्तराखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित होने के कारण इस क्षेत्र के कई बूथ सेंसिटिव है जिसे लेकर पुलिस पहले से ही नक्सली गतिविधियों पर नजर बनाए हुई है. हालांकि समय पर पुलिस को आईडी मिलने की सूचना मिलने से बड़ी घटना होते-होते टल गई है. सीआरपीएफ और निमियाघाट पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

Recent Comments