रांची(RANCHI) - भाजपा ने आरोप लगाया है कि चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने चाईबासा जिले के नोआमुंडी भाग 1 से जिला परिषद प्रत्याशी मनीषा कुमारी को हरवाया है.मनीषा कुमारी 2 वोट से हारी हैं.मनीषा कुमारी में चुनाव से जुड़े अधिकारियों से रिकाउंटिंग की मांग की है,लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. भाजपा का मानना है कि अगर रिकाउंटिंग होती,  तो मनीषा कुमारी जीत जाती. दूसरी तरफ जिस महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है, उसने मतगणना के कुछ घंटे बाद ही जीत की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी थी. भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देकर जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में लीगल सेल के सुधीर श्रीवास्तव, मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाइक, प्रदेश मंत्री काजल प्रधान और मृत्युंजय कुमार थे.