मुजफ्फरपुर ( MUZFFARPUR) - अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में जिला पुलिस ने हरियाणा नंबर की एक ट्रक को पकड़ी है. ट्रक पर लदी हुई शराब की बड़ी खेप जिसकी कीमत तकरीबन ₹50 लाख रुपए आंकी गई है और मौके पर से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर सकरा थाना पुलिस ने एक हरियाणा नंबर की ट्रक पर लदी हुई शराब की बड़ी खेप को सकरा के थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर तितरा रोड आशानंद के पास में पकड़ी ट्रक पर लोड सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब की खेप को जप्त किया है.
जांच में जुटी पुलिस
एक मजदूर को भी हिरासत में लिया गया है. वही हिरासत में लिए गए ट्रक को पुलिस थाने पर लाकर बरामद शराब का मिलान करवा रही है. वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए सकरा थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर में एक ट्रक से विदेशी एक शराब की खेप पहुंचने वाली है. जिसके बाद उक्त जगह पर घेराबंदी करते हुए ट्रक को पकड़ा गया है, और वहीं हिरासत में लिए गए ट्रक का जांच करने के क्रम में ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब के खेप को बरामद किया गया है और शराब किसकी यहां देना था. जिसके लेकर के पुलिस करवाई में जुटी हुई है.

Recent Comments