सरायकेला(SARAIKELA)खरसावां जिला के ईचागढ़ में आपसी रंजिश में गिड्डू यादव नामक व्यक्ति ने कुणाल सहदेव को गोली मार दी. आनन- फानन में कुणाल को जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक का गिड्डू यादव के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी क्रम में गुरुवार की शाम को उसने कुणाल सहदेव  के घर के बाहर उसे गोली मार दी. गोली कुणाल सहदेव  के सर पर लगी. फिलहाल पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. वही ईचागढ़ में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर सुभाष के पुत्र थे. हालांकि पारिवारिक सदस्यों से इस मामले पर बात नहीं हो सकी है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आपसी रंजिस मे गोली चलाई गई है, गोली मृतक के सर पर लगी है, पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है, जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.