रांची(RANCHI) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत रांची जिला में चौथे चरण का मतदान सभी पांच प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. चौथे चरण में जिला के पांच प्रखंड रातू, खलारी, मांडर,चान्हो,और बुढ़मू में मतदान की प्रक्रिया पूर्वाहन 07ः00 बजे से ही जारी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की मॉनिटरिंग के लिए बनाया गया, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से सक्रिय है.संपूर्ण क्षेत्र की चुनाव से संबंधित जानकारी नियंत्रण कक्ष द्वारा एकत्रित की जा रही है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन ने नियंत्रण कक्ष पहुंचकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारी ली.
चौथे चरण के मतदान से संबंधित ली जानकारी
इस दौरान उप विकास आयुक्त रांची विशाल सागर, अपर समाहर्त्ता रांची राजेश बरवार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे, जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, कार्यपालक दंडाधिकारी सह राजस्व प्रभारी ब्रजलता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन ने नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मतदान से संबंधित हर पल का अपडेट लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आपलोगों ने जिस गंभीरता के साथ पिछले तीन चरणों में अपने कार्य का निष्पादन किया है.उसी तन्मयता के साथ इस चरण में भी काम करें.

Recent Comments