रांची(RANCHI) - राजधानी रांची के नामचीन स्कूल DAV  कपिलदेव के प्रिंसिपल एम्. के सिंहा के खिलाफ स्कूल कैंपस के बाहर अध्ययनरत छात्र ,समेत कई छात्र संगठन जोरदार हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की गयी. सभी की एक ही मांग थी प्रिंसिपल एम.के  सिन्हा को हटाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि स्कूल की कई लड़कियों के साथ भी प्रिंसिपल का नजरिया सही नहीं था,घर आने पर अध्ययनरत छात्राएं बताती थी.सभी की मांगें थी कि नए प्रिंसिपल जो भी आते हैं वह छात्रों के साथ हर्रेसमेंट  पर नहीं स्कूल के डेवेलोपमेंट पर ध्यान दे.सभी की एक ही मांग थी.  जोरदार हंगामा होने क्वे कारण  स्कूल के बाहर  पुलिस प्रशासन भी मौजूद थी और ट्रैफिक जाम होने पर रास्ता क्लियर करते भी दिखे. 

क्या है पूरा मामला 

दो दिनों पूर्व DAV कपिलदेव के प्रिंसिपल एम. के  सिन्हा पर स्कूल में कार्यरत नर्स ने प्रिंसिपल की गन्दी हरकतों से परेशान  होकर अरगोड़ा थाना में कम्प्लेन दर्ज कराई थी. प्रिंसिपल हमेशा BP चेक कराने के बहाने प्राइवेट पार्ट्स को छूने  की कोशिश करता था. यह आरोप नर्स ने सीधे तौर पर प्रिंसिपल पर लगाया है,व्हाट्सएप्प  चैट, वीडियो क्लिप्स और फ़ोन रिकॉर्डिंग को भी सार्वजनिक कर दिया है. इस हरकत के बाद प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा का फ़ोन भी बंद है फ़िलहाल वह फरार चल रहे हैं. उनके तरफ से अभी तक कोई भी बयान सार्वजनिक नहीं आया है.