रांची(RANCHI) - सीबीआई रेड के बाद पूर्व विधायक बंधू तिर्की ने रांची आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि उपचुनावों से पूर्व सीबीआई जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल किया जाता रहा है.कोलेबिरा उपचुनाव के पहले भी रघुवर दास ने सीबीआई का इस्तेमाल किया था. माण्डर उपचुनाव का घोषणा होते ही सीबीआई रेड कर दिया गया. बंधू तिर्की ने कहा कि CBI ने अलग -अलग आवासों पर 12 घंटे तक जाँच की. पैतृक आवास पर 3 घंटे और रांची आवास पर 9 घंटे तक चली.
एक राई भी मेरे आवास से मिला हो तो सीबीआई को बताना चाहिए. सीबीआई को जो भी जाँच के दौरान जो भी मिला . उसे पब्लिक डोमेन में लाना चाहिए, CBI केंद्रीय एजेंसी है जाँच रिपोर्ट को सामने लाना चाहिए.
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
बंधु तिर्की ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मैं इसका समर्थन करता हूँ.खेल घोटाले मामले में CBI को पहले ही रिपोर्ट दे दी गयी है.उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करना उचित नहीं है.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयानों पर भी जवाब देते हुए कहा कि रघुवर दास CBI रेड के बाद लगातार तंज कर रहे हैं.उनका कहना है कि बंधू भी चले जायेंगे.क्लोज़र रिपोर्ट के आधार पर CBI ने यह कार्रवाई की है.

Recent Comments