गुमला(GUMLA )त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के दौरान गुमला के पालकोट प्रखण्ड में वोटिंग के दौरान एक मतदानकर्मी की मौत हो गई. पालकोट के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बूथ संख्या 66 पर तैनात उक्त मतदानकर्मी का शव गुमला सदर अस्पताल लाया गया है.जहाँ उसका पोस्टमार्टम किया जाना है.जानकारी के मुताबिक मृतक मतदानकर्मी गुमला के वाटरवेज डिपार्टमेंट में कार्यरत था.मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार थाना के रँगामाटी के रहने वाले महानन्द कमार नामक उक्त तृतीय मतदान पदाधिकारी को चलने में कठिनाई थी.
यह चुनाव उसके लिए जानलेवा साबित हुआ
सुबह बूथ पर अचानक उसे उल्टी और चक्कर आने के साथ ही सांस लेने में कठिनाई होने लगी.पालकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक ईलाज़ के उपरांत गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया.किंतु सदर अस्पताल पहुँचने पर उन्हें मृत पाया गया.मतदाकर्मी ने अपने खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर चुनाव कार्य से मुक्त रखने हेतु आवेदन भी दिया था.बावजूद उसके उसे ड्यूटी पर भेज दिया गया और आखिरकार यह चुनाव उसके लिए जानलेवा साबित हुआ.जलपथ प्रमण्डल में बतौर अनुसेवक कार्यरत उक्त कर्मी के शव को उसके पैतृक घर भेजने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है.इधर उक्त मतदानकर्मी की मौत के बाद कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

Recent Comments